UP सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले बोले- योजनाएं उन्हें मिली है, इसलिए दोबारा से चाहते हैं सरकार

लोगों का कहना था जिस सरकार की योजनाएं उन्हें मिली है ,इसलिए वह दोबारा से सरकार चाहते हैं। चाहे वह केंद्र सरकार की योजना रही हो या फिर राज्य सरकार वर्तमान की सरकारें उनके लिए वरदान साबित हुई है। निश्चित तौर पर एक बात तो साफ है कि कई साइलेंट मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है।

| Updated : Jan 21 2022, 08:03 PM
Share this Video

आजमगढ़: यूपी में चुनावी बिगुल बजने के बाद जहां हर पार्टियां अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार तेज कर दी हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिए नेताजी लोग तमाम तरह के उपाय कर रहे हैं। अगर आजमगढ़ के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो पूर्वांचल का यह सबसे महत्वपूर्ण जिला है। आजादी के बाद से लेकर कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता यहां से पैदा हुए जो राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी रहे ।समय-समय पर क्षेत्रीय पार्टियां इस जिले को अपना गढ़ कहती रही कांग्रेस के बाद बहुजन समाज पार्टी और अब समाजवादी पार्टी ने  इसे अपना गढ़ बना लिया है।

 2022 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने पैठ जमाने की कोशिश में लगातार लगी हुई है। वही बहुजन समाज पार्टी का किला यहां कमजोर होता नजर आ रहा है। 2017 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के चार विधायक चुने गए ,लेकिन वर्तमान समय में बहुजन समाज पार्टी के पास केवल एक ही विधायक बचा हुआ है । क्योंकि भाजपा के 3 विधायकों ने पार्टियां बदल दी। ऐसे में आने वाले चुनाव में बसपा को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन इस बार के चुनाव में एक बात तो तय है कि कई मतदाता ऐसे भी हैं सरकार के द्वारा दी गई योजनाओं का लाभ पाकर अपना मतदान वर्तमान सरकार के पक्ष में करने की बात कर रहे हैं। 

एशियानेट की टीम ने कुछ लाभार्थियों से बात कीजिए और यह जानने की कोशिश की कि उनके मन में क्या चल रहा है। ज्यादातर लोगों का कहना था जिस सरकार की योजनाएं उन्हें मिली है ,इसलिए वह दोबारा से सरकार चाहते हैं। चाहे वह केंद्र सरकार की योजना रही हो या फिर राज्य सरकार वर्तमान की सरकारें उनके लिए वरदान साबित हुई है। निश्चित तौर पर एक बात तो साफ है कि कई साइलेंट मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है। 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों के बीच लड़ाई त्रिकोणीय रहेगी। पूर्वांचल का आजमगढ़ जिला अपनी सियासी पहचान के लिए जाना जाता है ।

15 नवंबर 1994 को 14 वे मंडल के रूप में आजमगढ़ मंडल घोषित किया। गया जिले में कुल 10 विधानसभा सीटें हैं जिम में वर्तमान समय में 5 पर समाजवादी पार्टी 4 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी और एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी का क कब्जा  है। देखना यह दिलचस्प होगा कि इस बार के चुनाव में जिन मतदाताओं ने सरकार की योजनाओं का लाभ लिया है वह किस करवट जाते हैं। क्योंकि उनके मतदान इस चुनाव में बहुत बड़ा रोल नजर आता दिख रहा है।


 

Related Video