अपर मुख्य सचिव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का किया निरीक्षण, अधूरे पड़े काम को पूरा करने का दिया निर्देश

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव शनिवार को औरैया जिले में पहुंचकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने अधूरे पड़े काम को जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस वे बनने के बाद उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 25 2022, 06:15 PM
Share this Video

औरैया: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरा हो जाएगा। इसी के निरीक्षण के लिए औरैया जिले में अपर मुख्यसचिव अवनीश अवस्थी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के बचे काम को लेकर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है। जिले में एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने बताया कि 97 फीसदी काम पूरा हो चुका है। एक्सप्रेस वे के निर्माण का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे से बुंदेलखंड ही नहीं पूरे यूपी का विकास होगा। इतना ही नहीं उद्योगों के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। अवनीश अवस्थी आगे कहते है कि बुंदेलखंड ही नहीं चित्रकूट की सीमा तक गए एक्सप्रेस वे से दूसरे राज्य मध्य प्रदेश के लोगों को भी फायदा होगा।

निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के साथ एडीजी जोन कानपुर भानु भास्कर भी मौजूद रहे। बता दें कि प्रधानमंत्री ने एक्सप्रेस वे का शिलान्यास 29 फरवरी 2020 को किया था। औरैया जिले में पहुंचे अपर मुख्यसचिव अवनीश अवस्थी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का  निरीक्षण किया था जहा बीते दो दिन पहले भी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का अपर मुख्य सचिव ने निरीक्षण किया था।अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन  किये जाने को लेकर अधूरे पड़े काम को 8 जुलाई तक पूरा किये जाने के निर्देश भी दिए है।जहा प्रधान मंत्री को जुलाई के शुरुआती हफ्ते में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर सकते है।

Related Video