किडनी के रोग से ग्रसित था 3 साल का मासूम, सीएम योगी के जनता दरबार में पहुंचे माता पिता को मिला इलाज का आश्वासन

गोरखपुर के माया बाजार के निवासी किडनी रोग से पीड़ित तीन साल के श्रेयांश गुप्ता के माता पिता सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले।  पति पत्नी दोनों आज जनता दर्शन में इलाज के मदद के लिए आए थे। सीएम ने उनकी समस्या सुनी और डॉक्यूमेंट मंगवा कर डीएम साहब को दिया है। उन्होने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्दी से जल्दी इनके इलाज की व्यवस्था कराई जाए।

| Updated : Apr 05 2022, 05:41 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गोरखपुर के माया बाजार के निवासी किडनी रोग से पीड़ित तीन साल के श्रेयांश गुप्ता के माता पिता सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले।  पति पत्नी दोनों आज जनता दर्शन में इलाज के मदद के लिए आए थे। सीएम ने उनकी समस्या सुनी और डॉक्यूमेंट मंगवा कर डीएम साहब को दिया है। उन्होने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्दी से जल्दी इनके इलाज की व्यवस्था कराई जाए।

मंगलवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगा। मौके पर मौजूद अधिकारियों को सीएम ने निर्देश दिया कि हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए। बहुत से लोग जमीन के विवाद का मामला लेकर पहुंचे थे। इसके अलावा बहुत से इलाज के लिए धन देने की सिफारिश कर रहे थे। उन्होंने 100 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी।

जनता दर्शन में बड़ी संख्या में जमीन-जायदाद और इलाज के मामले आए। मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को जमीन की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। साथ ही इलाज के लिए धन की मांग लेकर आए लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगे बढ़कर वह यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति का इलाज धन के अभाव में रुकने न पाए।

गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले की समीक्षा करने के लिए सीएम योगी सोमवार देर शाम को ही गोरखपुर आ गए थे। मंगलवार सुबह हमेशा की तरह तड़के अपने आवास से निकलने के बाद योगी ने सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनका दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर शीश नवाया।

Related Video