यूपी STF के हाथों मारा गया 2 लाख का इनामी अपराधी, पुलिस अफसरों ने लगाए बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे

यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने आज लोहता इलाके के रेलवे क्रासिंग के पास हार्ड कोर 2 लाख के ईनामी अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू को इनकाउंटर में मार गिराया। मनीष पर वाराणसी, गाजीपुर, चन्दौली, मिर्जापुर, जौनपुर, सीतापुर और शाहजहांपुर सहित अन्य जिलों में कुल 36 मुकदमें दर्ज थे, जिसमे हत्या, लूट, रंगदारी सहित कई जघन्य अपराध शामिल थे।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 21 2022, 07:22 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

वाराणसी: यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने आज लोहता इलाके के रेलवे क्रासिंग के पास हार्ड कोर 2 लाख के ईनामी अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू को इनकाउंटर में मार गिराया। मनीष पर वाराणसी, गाजीपुर, चन्दौली, मिर्जापुर, जौनपुर, सीतापुर और शाहजहांपुर सहित अन्य जिलों में कुल 36 मुकदमें दर्ज थे, जिसमे हत्या, लूट, रंगदारी सहित कई जघन्य अपराध शामिल थे। बीते 10 महीने मनीष सिंह ने पत्रकार और कालनाइज एनडी तिवारी की गोली मार कर हत्या कर दी थी इसके अलावा चौकाघाट डबल मर्डर और बैंक कर्मचारी की हत्या को अंजाम दिया था। आज जब एनडी तिवारी के परिजनों को जानकारी मिली कि यूपी एसटीएफ ने मनीष सिंह उर्फ सोनू को इनकाउंटर में मार गिराया तो उनके भाई और ग्रामीणों ने एसटीएफ यूनिट का सम्मान करते हुए माला पहनाया और बुलडोजर बाबा जिंदाबाद और पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए। मृतक एनडी तिवारी के भाई डीपी तिवारी ने कहा कि मेरे भाई की हत्या में आरोपी के इनकाउंटर से यह साबित होता है कि भले ही अभी शपथ ग्रहण नही हुआ और बुलडोजर नही गरजा लेकिन एसटीएफ ने साबित कर दिया कि योगी सरकार ने अपराधी जिंदा नही बचेंगे।

Related Video