कानपुर: गंगा बैराज पर नहाने आए IIT के 10 छात्रों में से 2 डूबे, एक लापता

कानपुर में आईआईटी के 10 छात्र गंगा में नहाने के लिए आए थे। इस बीच वहां से 2 गंगा में डूब गए। इनमें से एक को बचाया जा सका। लेकिन एक छात्र अभी भी लापता है। 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 19 2022, 07:08 PM
Share this Video

कानपुर में गंगा बैराज पर रविवार को एक हादसा सामने आया। यहां नहाने आए दो दोस्त डूब गए। मौके पर जब शोर शराबा मचा तो पास आए गोताखोरों ने एख युवक को बचा लिया। हालांकि दूसरे की तलाश जारी है। यह घटना कानपुर जनपद के थाना कोहना क्षेत्र से सामने आई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां आईआईटी कर रहे 10 छात्र गंगा बैराज नहाने के लिए पहुंचे थे। इन्हीं दस छात्रों में से 2 छात्र लापता हो गए। काफी मशक्कत के बाद दो छात्रों में से एक को बचाया जा सका। कई घंटों की मशक्कत के बाद भी दूसरे को बचाया नहीं जा सका। आपको बता दें कि चंचल मीणा निवासी झुंझुनू राजस्थान और आईआईटी कानपुर संस्थान का छात्र अपने 10 अन्य साथियों के साथ गंगा स्नान गंगा बैराज आए हुए थे। इसी बीच वह अधिक गहराई में चले गए। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद एक को बाहर निकाला जा सका। 

Related Video