आपके लाखों के पैकेज के बराबर है कीकू शारदा के एक एपीसोड की सैलरी... यूं ही नहीं छूटते हंसी के फुव्वारे
वीडियो डेस्क। मशहूर कॉमेडियन और द कपिल शर्मा शो में बच्चा यादव के किरदार में निभाने वाले कीकू शारदा अपने शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर से सभी को खूब हंसाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है आपको हंसाने की कीकू शारदा कितनी फीस लेते हैं।
वीडियो डेस्क। मशहूर कॉमेडियन और द कपिल शर्मा शो में बच्चा यादव के किरदार में निभाने वाले कीकू शारदा अपने शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर से सभी को खूब हंसाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है आपको हंसाने की कीकू शारदा कितनी फीस लेते हैं। एक एपिसोड की लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं। ये फीस आपकी 1 साल के पैकेज बराबर हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कीकू शारदा शो के प्रति एपिसोड के लिए 5 से 7 लाख रुपए लेते हैं। 2003 में कीकू शारदा ने टीवी की दुनिया में कदम रखा था। कीकू अपनी पत्नी को अपना लकी चार्म मानते हैं। वे कहते हैं शादी के बाद ही उन्होंने बुलंदियों को छूआ है। कीकू शारदार टीवी सीरीयल 'हातिम' में होबो के किरदार से खूब फेमस हुए थे। इसके बाद 'F.I.R' और 'अकबर बीरबल' में रोल निभाया था। उन्होंने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में विभिन्न किरदारों की भूमिका निभाई, खासतौर पर पलक के किरदार को लोगों ने पसंद किया। उन्होंने 2013 में नच बलिए 6 और 2014 में झलक दिखला जा 7 में भाग लिय।