पापा की मर्जी के खिलाफ गई शहनाज, घर से उनके निकलते ही सिद्धार्थ पर कर दी Kiss की बरसात

शहनाज के पिता संतोक सुख ने बेटी से कहा है कि वो सिद्धार्थ शुक्ला से दूर रहे। संतोक सुख ने शहनाज को इसके लिए कसम भी दिलाई। लेकिन ऐसा लग रहा है कि सिद्धार्थ के बिना तो शहनजा एक पल भी नहीं बिता पाएंगी। यही वजह है कि पापा के घर से बाहर जाते ही शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला के गालों पर चुंबन की बरसात कर दी।

Asianet News Hindi | Updated : Jan 16 2020, 05:49 PM
Share this Video

मुंबई। बिग बॉस का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला से Kiss मांगती नजर आ रही हैं। सिद्धार्थ शुक्ला उन्हें गाल पर किस कर देते हैं लेकिन वो कहती हैं कि उन्हें होठों पर किस चाहिए। इसके बाद शहनाज गिल खुद भी साथी कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला के गालों पर Kiss करने लगती हैं। शहनाज कहती हैं- 'तेरे पर प्यार क्यूं आता है मुझे, पता है तेरे पर मुझे गोलू-मोलू जैसा प्यार आ रहा है।' इसके बाद शहनाज कहती हैं मैं हर किसी को भाई नहीं बनाती, भाई मेरे को एक ही दिया है भगवान ने। बाकी कजिन-वजिन बहुत हैं हमारे लेकिन भाई सिर्फ एक है। मैं किसी बाहर वाले को भाई नहीं बनाती। बता दें कि शहनाज के पिता संतोक सुख ने बेटी से कहा है कि वो सिद्धार्थ शुक्ला से दूर रहे। संतोक सुख ने शहनाज को इसके लिए कसम भी दिलाई। लेकिन ऐसा लग रहा है कि सिद्धार्थ के बिना तो शहनजा एक पल भी नहीं बिता पाएंगी। यही वजह है कि पापा के घर से बाहर जाते ही शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला के गालों पर चुंबन की बरसात कर दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 

Related Video