मेहंदी, संगीत से हल्दी सेरेमनी तक, डेढ़ मिनट के वीडियो में काम्या पंजाबी की शादी की रस्में

बता दें कि काम्या के होने वाले पति शलभ डांग हेल्थकेयर बिजनेस से जुड़े हैं। शलभ तलाकशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है। 

| Updated : Feb 10 2020, 02:15 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई। टीवी सीरियल 'शक्ति : अस्तित्व के एहसास की' में काम कर चुकी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी 10 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। 40 साल की काम्या की हल्दी-मेहंदी और संगीत सेरेमनी हाल ही में हुई, जिसके कुछ वीडियो सामने आए हैं। मेहंदी और संगीत सेरेमनी में काम्या पंजाबी ने जमकर डांस किया। उनके साथ 10 साल की बेटी आरा भी नाचतीं नजर आईं। काम्या की संगीत सेरेमनी में उनकी क्लोज फ्रेंड और सीरियल 'FIR'की एक्ट्रेस कविता कौशिक ने भी खूब डांस किया। इससे पहले काम्या पंजाबी की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसमें वो बेटी के साथ बेहद खुश नजर आईं। हल्दी सेरेमनी में काम्या हर वक्त खिलखिलाती दिखीं। बता दें कि काम्या के होने वाले पति शलभ डांग हेल्थकेयर बिजनेस से जुड़े हैं। शलभ तलाकशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है। 

Related Video