5 दिन पहले ब्वॉयफ्रेंड ने किया था रश्मि को शादी के लिए प्रपोज, अब सलमान ने खोली पोल

सलमान द्वारा होस्ट किया जा रहा टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में हर दिन कोई ना कोई ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। अब इस हफ्ते टेलिकास्ट होने वाले वीकेंड का वार एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी के ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया गया है।

| Updated : Dec 07 2019, 05:21 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. सलमान द्वारा होस्ट किया जा रहा टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में हर दिन कोई ना कोई ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। अब इस हफ्ते टेलिकास्ट होने वाले वीकेंड का वार एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी के ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें सलमान खान घरवालों पर गुस्सा निकालते दिखाई देते हैं और साथ ही वे काफी गुस्से में भी होते हैं। इसके अलावा सलमान सारा गुस्सा अरहान पर निकाल देते हैं और कहते हैं, 'अरहान आपको बाहर मिलने का बहुत शौक है ना, तो चलो बाहर की बातें करते हैं। इस पर सलमान ने गुस्से में आकर अरहान की पोल खोल दी। उनसे उनके घर के लोगों के बारे में पूछा तो उन्होंने एक एक करके सबका नाम लिया लेकिन अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में कोई खुलासा नहीं किया, लेकिन सलमान ने इस बात का खुलासा अच्छे से कर दिया। रश्मि को अरहान की शादीशुदा जिंदगी के बारे में पता तो था लेकिन उनके बच्चे के बारे में पता नहीं था और सलमान ने इस बारे में बता दिया, जिससे घरवालों के और रश्मि के होश उड़ गए। अब शो के एपिसोड में शनिवार को देखने के बाद पता चलेगा की आखिर क्या होता है?

बता दें, अरहान खान ने 2 दिसंबर को 'बिग बॉस' के घर में वापसी की थी। घर में वापस लौटते ही उन्होंने रश्मि से अपने प्यार का इजहार किया था और उनके लिए रिंग भी लेकर आए थे। दोनों शो से बाहर जाने के बाद शादी के लिए भी प्लान कर रहे थे। लेकिन इस खुलासे के बाद अब देखना होगा कि क्या होता है?

Related Video