फिनाले से आठ दिन पहले फिर भिड़े सिद्धार्थ और आसिम, दोनों के बीच हुई छीना झपटी

बिग बॉस के सीजन 13 के फिनाले में महज आठ दिन और बचे हैं। ऐसे में कलर्स टीवी के ट्विटर अकाउंट पर शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इसमें देखने के लिए मिलता है कि सिद्धार्थ और आसिम एक बार फिर से आपस में भिड़ जाते हैं। दरअसल, बिग बॉस घर के बचे हुए सदस्यों को फिनाले वीक में जाने के लिए एक टास्क देते हैं, जिसमें उन्हें जेल की चाबी पानी होती है।

| Updated : Feb 07 2020, 04:43 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. बिग बॉस के सीजन 13 के फिनाले में महज आठ दिन और बचे हैं। ऐसे में कलर्स टीवी के ट्विटर अकाउंट पर शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इसमें देखने के लिए मिलता है कि सिद्धार्थ और आसिम एक बार फिर से आपस में भिड़ जाते हैं। दरअसल, बिग बॉस घर के बचे हुए सदस्यों को फिनाले वीक में जाने के लिए एक टास्क देते हैं, जिसमें उन्हें जेल की चाबी पानी होती है। इस दौरान आसिम सिद्धार्थ को चाबी पाने से रोकने की कोशिश करते हैं और उन्हें पकड़कर खींचने का काम करते हैं। इससे सिद्धार्थ तमाम कोशिशों के बाद चाबी पा लेते हैं लेकिन वो गिर भी जाती हैं। आसिम की इस हरकत से सिद्धार्थ काफी गुस्से में आ जाते हैं और दोनों के बीच तू तू मैं मैं हो जाती है। ऐसे में दोनों की इस लड़ाई को देखने के बाद पता चलता है कि इनके बीच अब भी रिश्ते नहीं सुधरे हैं। बता दें, बिग बॉस का फिनाले 15 फरवरी को है। 

Related Video