आग के इन Video ने हिला डाला, शख्स ने 30 Kg बारूद से उड़ाई कार, तो लपटों से यूं बाहर आए दो बच्चे

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर सुबह से दो वीडियो छाए हुए हैं दोनों ही वीडियो हैरान करने वाले और बेहद शॉकिंग हैं। पहला वीडियो एक ऐसे शख्स का है जिसने टेस्ला कंपनी की अपनी कार जला दी। जो बेहद शॉकिंगं है। वहीं दूसरा वीडियो अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर का है जहां इलेक्ट्रिक बाइक में लगी आग ने घर में ऐसा तांडव मचाया कि हर कोई हैरान रह गया। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 20 2021, 08:40 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर सुबह से दो वीडियो छाए हुए हैं दोनों ही वीडियो हैरान करने वाले और बेहद शॉकिंग हैं। पहला वीडियो एक ऐसे शख्स का है जिसने टेस्ला कंपनी की अपनी कार जला दी। जो बेहद शॉकिंगं है। वहीं दूसरा वीडियो अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर का है जहां इलेक्ट्रिक बाइक में लगी आग ने घर में ऐसा तांडव मचाया कि हर कोई हैरान रह गया। आग में फंसे दो भाई बहनों ने खिड़की से कूदकर बमुश्किल अपनी जान बचाई।  दुनियाभर में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सपना बहुत सी आंखें देखती हैं। लेकिन वहीं फिनलैंड में एक शख्स ने कार खरीदी लेकिन कंपनी की सर्विस से इतना निराश था कि उसने अपनी सेडान टेस्ला मॉडल एस को 30 किलो बारूद से उड़ा दिया। 

Related Video