खौलते हुए पानी में समाधि लगाकर बैठा 'भक्त प्रहलाद', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Shocking Video

वीडियो डेस्क। अगर खौलते हुए पानी की एक बूंद भी शरीर पर पड़ जाते तो उसी जगह छाला पड़ जाता है। लेकिन एक अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जहां एक बालक जलते चूल्हे पर रखी खौलते पानी की कड़ाही में समाधि में बैठा हुआ है। ये घटना कहां की है, कब की है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

| Updated : Sep 08 2021, 10:51 AM
Share this Video

वीडियो डेस्क। अगर खौलते हुए पानी की एक बूंद भी शरीर पर पड़ जाते तो उसी जगह छाला पड़ जाता है। लेकिन एक अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जहां एक बालक जलते चूल्हे पर रखी खौलते पानी की कड़ाही में समाधि में बैठा हुआ है। ये घटना कहां की है, कब की है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बालक ने तिलक लगाया हुआ है। कड़ाही में फूल भी पड़े हुए हैं। सफेद और गेरुआ वस्त्र पहने हुए है। एक सफेद रंग के पोस्टर पर भक्त प्रहलाद भी लिखा है। 

Related Video