Boycott Turkey : तुर्की को तगड़ी चोट देने की तैयारी में भारत! पाकिस्तान प्रेम पड़ेगा भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम भले ही हो गया हो लेकिन बीते कुछ दिनों से तुर्की खासा सुर्खियों में बना हुआ है। तुर्की का पाकिस्तान प्रेम भारत-पाक तनाव के बीच खुलकर सामने आया था। दरअसल भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने जो ड्रोन मार गिराए थे उनके तुर्की का होने का दावा किया गया था। इसके बाद अब तुर्की का विरोध होना शुरू हो गया है और बायकॉट तुर्की की मुहिम जोर पकड़ने लगी है। माना जा रहा है कि इससे अरबों डॉलर के कारोबार पर असर पड़ने वाला है। एक तरफ जहां व्यापारियों ने तुर्की से सेब खरीदना बंद कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर कई अन्य कदम भी उठाए जा रहे हैं। काफी हद तक पर्यटन के लिए निर्भर तुर्की के ट्रैवेल पैकेज कई एजेंसियों ने रद्द कर दिए हैं। ट्रैवल प्लेटफॉर्म ईडमायट्रिप ने तो नेशन फर्स्ट बिजनेस ऑफ्टर का नारा ही बुलंद कर दिया। लोगों से पाकिस्तान का समर्थन करने वाले देशों की यात्रा न करने की अपील की गई है।