न कंघी - न ही बाल लेकिन फिर बालों को संवारती 'बिल्ली मौसी', लड़की को देखें ऐसे बनी Copy Cat

ट्रेंडिंग डेस्क : अक्सर हमने लोगों को कहते सुना होगा Copy Cat. लेकिन क्या आपने वाकई में कॉपीकैट देखी है? हम बात कर रहे हैं एक ऐसी ही बिल्ली की जो एक औरत को देख उसकी पूरी नकल कर रही है। दरअसल, इन दिनों ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक दिल्ली का है जिसके पास में एक महिला खड़ी हुई अपने बालों को कंघी कर रही है। बिल्ली गौर से उस महिला को नोटिस कर रही थी और थोड़ी देर बाद वह अपने दोनों पैरों पर खड़े होकर औरतों की तरह ही अपने बाल संवारने लगती है। हालांकि, ना बिल्ली के पास बाल है और ना ही कंघी, लेकिन जिसने भी उसका यह क्यूट वीडियो देखा वह हंस-हंसकर लोटपोट हो गया, तो आइए आप भी देखिए यह वीडियो....

| Updated : Sep 16 2021, 01:50 PM
Share this Video

ट्रेंडिंग डेस्क : अक्सर हमने लोगों को कहते सुना होगा Copy Cat. लेकिन क्या आपने वाकई में कॉपीकैट देखी है? हम बात कर रहे हैं एक ऐसी ही बिल्ली की जो एक औरत को देख उसकी पूरी नकल कर रही है। दरअसल, इन दिनों ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक दिल्ली का है जिसके पास में एक महिला खड़ी हुई अपने बालों को कंघी कर रही है। बिल्ली गौर से उस महिला को नोटिस कर रही थी और थोड़ी देर बाद वह अपने दोनों पैरों पर खड़े होकर औरतों की तरह ही अपने बाल संवारने लगती है। हालांकि, ना बिल्ली के पास बाल है और ना ही कंघी, लेकिन जिसने भी उसका यह क्यूट वी

Related Video