सोशल मीडिया पर छाया 22K सोने का वड़ा-पाव, कीमत सुन हैरान रह जाएंगे आप, देखें Video

वीडियो डेस्क। कभी सुना है एक वड़ा पाव की कीमत 2000 रुपये हो। यकीन नहीं हो रहा? लेकिन ये सच है। आपने अभी तक 10, 20, 50 या 100 रुपए तक का ही वड़ा-पाव  खरीदा होगा। लेकिन हम आपको बता रहे हैं 2000 रुपये का वड़ा-पाव। 

| Updated : Aug 31 2021, 09:05 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। कभी सुना है एक वड़ा पाव की कीमत 2000 रुपये हो। यकीन नहीं हो रहा? लेकिन ये सच है। आपने अभी तक 10, 20, 50 या 100 रुपए तक का ही वड़ा-पाव  खरीदा होगा। लेकिन हम आपको बता रहे हैं 2000 रुपये का वड़ा-पाव। आप सोच रहे होंगे कि इतनी कीमत क्यों? तो आपको बता दें मुंबई का सबसे पसंदीदा स्नैक 'वड़ा पाव' दुनिया का पहला 22 कैरेट वाला गोल्ड प्लेटेड वड़ा पाव है। जिसको ट्रफल बटर और चीज़ से बनाया गया। इतना ही नहीं, मुंह में पानी लाने वाले वड़ा को 22K सोने के वर्क से ढका गया है, जिसकी वजह से वड़ा की कीमत 2000 रुपये रखी गई है। 
 

Related Video