बाढ़ में ना बह जाए कार, इसके लिए बंदे ने लगाया गजब का दिमाग... जिसने भी देखा Video उसने की तारीफ

वीडियो डेस्क। मानसून में लगातार हुई बारिश और बाढ़ जैसे हालातों के बीच आपने कई वीडियो ऐसे देखें होंगे जहां घर के बाहर या सड़क पर खडी कार भी पानी के बहाव में बह गई है। अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो तेलंगाना के राजन्ना सिरिसिला जिले का बताया जा रहा है।

| Updated : Sep 08 2021, 06:34 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। मानसून में लगातार हुई बारिश और बाढ़ जैसे हालातों के बीच आपने कई वीडियो ऐसे देखें होंगे जहां घर के बाहर या सड़क पर खडी कार भी पानी के बहाव में बह गई है। अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो तेलंगाना के राजन्ना सिरिसिला जिले का बताया जा रहा है। जहां शांतिनगर में भारी बारिश का पानी गलियों में घुस गया। शख्स ने अपनी कार बचाने के लिए गजब का जुगाड़ किया। शख्स ने अपनी गाड़ी को रस्सियों से बांध दिया।  इंटरनेट की जनता इस जुगाड़ के फैन हो गई है।अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर यह वीडियो शेयर किया जा रहा है। देखिए ये वीडियो।

Related Video