पेश है पाकिस्तान के सब्जीवाले का गजब अंदाज, जिसे लगते हैं 'झटके'... पहले दूर भागते हैं लोग और करते हैं तारीफ

वीडियो डेस्क। पाकिस्तान का एक सब्जी वाला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आप सोच रहे होंगे कि इस वीडियो में ऐसा क्या खास है। तो आपको बता दें कि इसमें खास है सब्जीवाले के सब्जी बेचने का अंदाज। वीडियो में दिख रहे इस शख्स का नाम वजीर है जो 12 से 13 साल से सब्जी बेच रहा है। 

| Updated : Sep 07 2021, 08:23 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। पाकिस्तान का एक सब्जी वाला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आप सोच रहे होंगे कि इस वीडियो में ऐसा क्या खास है। तो आपको बता दें कि इसमें खास है सब्जीवाले के सब्जी बेचने का अंदाज। वीडियो में दिख रहे इस शख्स का नाम वजीर है जो 12 से 13 साल से सब्जी बेच रहा है। अब इस सब्जी वाले पर अचानक भारी भीड़ होने लगी है। दूर दूर से लोग इस देखने के लिए आ रहे हैं।  दरअसल वजीर खान सब्जी बेचने के दौरान झटके ले लेकर लोगों को बुलाते हैं। जिसकी वजह से पहले तो लोग उनसे डरे लेकिन अब लोगों को उनके अंदाज खूब पसंद आ रहा है। वजीर सब्जी बेचने के लिए खास तरह से ग्राहकों को बुलाते है जिसे सुनकर लोगों को खूब मजा आता है। वजीर का कहना है कि वे ऐसा वीडियो बनाने के लिए करते हैं। 
 

Related Video