आग फेंकते सूर्य का NASA ने शेयर किया अद्भुत वीडियो, 3 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया

वीडियो डेस्क। आग का गोला है सूर्य ये आपने सुना होगा, किताबों में पढ़ा होगा और जमीन पर कई सूर्य की तपन को भी महसूस किया होगा। लेकिन अब नासा ने सूर्य का अद्भुत वीडियो शेयर किया है।  नासा (NASA) की नवीनतम पोस्ट जो सूर्य की सतह से एक कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई) को दिखाती है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। आग का गोला है सूर्य ये आपने सुना होगा, किताबों में पढ़ा होगा और जमीन पर कई सूर्य की तपन को भी महसूस किया होगा। लेकिन अब नासा ने सूर्य का अद्भुत वीडियो शेयर किया है।  नासा (NASA) की नवीनतम पोस्ट जो सूर्य की सतह से एक कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई) को दिखाती है। ये वीडियो देख आप भी सूर्य की सतह को देख पाएंगे। वीडियो शेयर करते हुए लिखा है  "सौर प्लाज्मा की तरंगें अंतरिक्ष में अरबों कणों को लगभग 1 मिलियन मील या 1,600,000 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से मारती हैं."
 

Related Video