कैब ड्राइवर को फंसाती एक और युवती?... लखनऊ के थप्पड़ कांड के बाद वायरल हुआ एक और वीडियो

वीडियो डेस्क। लखनऊ की थप्पड़ गर्ल याद है। जिसने कैब ड्राइवर को अनिगिनत थप्पड़ मारे। जिसका वीडियो भा वायरल हुआ था। मजे की बात तो ये है कि जिस लड़की को लोग सहानभूति दे रहे थे बाद में कैब ड्राइवर की बात सुनकर लोगों ने उतना ही गुस्सा किया। अब एक ऐसा ही वीडियो दिल्ली एनसीआर का वायरल हुआ है।

| Updated : Sep 29 2021, 10:48 AM
Share this Video

वीडियो डेस्क। लखनऊ की थप्पड़ गर्ल याद है। जिसने कैब ड्राइवर को अनिगिनत थप्पड़ मारे। जिसका वीडियो भा वायरल हुआ था। मजे की बात तो ये है कि जिस लड़की को लोग सहानभूति दे रहे थे बाद में कैब ड्राइवर की बात सुनकर लोगों ने उतना ही गुस्सा किया। अब एक ऐसा ही वीडियो दिल्ली एनसीआर का वायरल हुआ है। फिर एक कैब ड्राइवर और एक युवती का वीडियो सामने आया है। मजेदार बात ये है कि जैसे ही कैब ड्राइवर को लगा कि लड़की उसको फंसा सकती है उसने अपने फोन से वीडियो बनाना शुरु कर दिया। दरअसल महिला ने अपने लिए कैब तो बुक की लेकिन लोकेशन बदल दी। जिसके बाद वो अपनी मर्जी से कैब ड्राइवर को लेकर जाना चाहती थी। कैब ड्राइवर ने मना किया उसका कहना है कि आपको जहां जाना है उसकी लोकेशन फोन में डाल दें मैं आपको वहीं छोड़ दूंगा। जिस पर लड़की ने बहस करना शुरु कर दिया। पुलिस को फोन कर आरोप लगाया कि कैब ड्राइवर ने उसके साथ बदतमीजी की है और जबरदस्ती करने की कोशिश की। देखिए ये वीडियो। 
 

Related Video