सावन के अंतिम सोमवार पर करें महाकाल के दर्शन, Video में देखें भस्माआरती का विहंगम दृश्य

मध्यप्रदेश की उज्जैन नगरी में महाकाल ज्योतिर्लिंग विराजमान हैं। यहां की भस्माआरती विश्वभर में प्रसिद्ध है। सावन के अंतिम सोमवार पर महाकाल के भस्मा आरती आप घर बैठ देख सकते हैं। घर बैठ बाबा भोलेनाथ के दर्शन करें। एक सावन की एकादशी भी है। 

| Updated : Aug 08 2022, 10:53 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। 8 अगस्त का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। आज सावन की पुत्रदा एकादशी है। साथ ही सावन का अंतिम सोमवार है। सावन के लास्ट सोमवार पर महादेव के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। अंतिम सोमवार पर सबसे अच्छा नजारा दिखा उज्जैन नगरी के महाकालेश्वर मंदिर में। जहां आज भस्मा आरती की गई। महाकाल की भस्माआरती विश्व प्रसिद्ध है। आप भी सावन के अंतिम सोमवार पर घर बैठे दर्शन करें और खुद को कृतार्थ करें। 

Related Video