पति-पत्नी को सरपंच पर आया इतना गुस्सा कि सरेआम कर दी पिटाई

यह वीडियो चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा का है। सीसी रोड के निर्माण के दौरान दबंगों को सरपंच पर गुस्सा आ गया। वे अपने घर के आगे से रोड न निकाले जाने से नाराज थे।

| Updated : Dec 04 2019, 10:45 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

चित्तौड़गढ़(राजस्थान). यह वीडियो जिले के रावतभाटा के टोलु का लुहारिया ग्राम पंचायत के दौलपुरा गांव का है। यहां पंचायत की ओर से सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान अपने घर से रोड न निकालने जाने से नाराज एक कपल ने सरपंच की पिटाई लगा दी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे सरपंच को पीटने में महिला भी पीछे नहीं रही। सरपंच ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान रोड का निर्माण करने पहुंचे मजदूर भी डरे-सहमे खड़े रहे। बाद में सरपंच मुकेश एरवाल ने जावदा थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

Related Video