25 की क्षमता वाली नाव में 50 लोग और 14 बाइक थीं सवार, देखें मौत के सफर का पूरा वीडियो
वीडियो डेस्क। कोटा जिले के इटावा के पास चंबल नदी में नाव पलटने से कई लोगों की मौत हो गई। नाव में 25 लोगों की क्षमता थी और 50 लोग सवार थे इतना ही नहीं नाव नमें 14 बाइक रखी हुई थीं। मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। हादसा बुधवार सुबह 9 बजे हुआ। नाव चलाने वाला तैरकर बाहर निकल आया।
वीडियो डेस्क। कोटा जिले के इटावा के पास चंबल नदी में नाव पलटने से कई लोगों की मौत हो गई। नाव में 25 लोगों की क्षमता थी और 50 लोग सवार थे इतना ही नहीं नाव नमें 14 बाइक रखी हुई थीं। मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। हादसा बुधवार सुबह 9 बजे हुआ। नाव चलाने वाला तैरकर बाहर निकल आया। जहां हादसा हुआ, वहां नदी की गहराई 40 से 50 फीट थी। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन बहाव तेज होने की वजह से कुछ लोग बह गए। पुलिस ने बताया कि ये लोग कमलेश्वर धाम जा रहे थे। मारे गए ज्यादातर लोग गोठड़ा कला के रहने वाले हैं।