पेड़ से गिरी ओस की बूंद धरती पर आने से पहले जम गईं, देखें बर्फीले Rajasthan की शानदार Photo और Video
वीडियो डेस्क। उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखाई देने लगा है। राजस्थान कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है। राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में कश्मीर की तरह बर्फ जमाने वाली सर्दी पड़ रही है, जिससे तापमान माइनस 5.2 डिग्री में पहुंच गया। रेतीली जमीन से लेकर पेड़ों तक पर ओस की बूंदे बर्फ की तरह जम गई हैं।
वीडियो डेस्क। उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखाई देने लगा है। राजस्थान कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है। राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में कश्मीर की तरह बर्फ जमाने वाली सर्दी पड़ रही है, जिससे तापमान माइनस 5.2 डिग्री में पहुंच गया। रेतीली जमीन से लेकर पेड़ों तक पर ओस की बूंदे बर्फ की तरह जम गई हैं। शेखावाटी का तापमान श्रीनगर की बराबर रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग (IMD) ने राज्य में अगले कुछ दिन तक कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में गर्मियों में पारा 50 डिग्री के पार पहुंच जाता है। लेकिन अब यही रेगिस्तान बर्फिस्तान बन गया है। प्रदेश में तीन से चार दिन से पड़ रही कड़कड़ाती सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने अपना ऐसा जाल बिछाया है कि कई शहरों में पारा शून्य से नीचे यानि माइनस में आ गया है। सिर्फ सीकर ही नहीं राज्य के 4 और प्रदेशों ने भी भयंकर ठंड पड़ रही है।