जयपुर: 800 किलो का दरवाजा तोड़ अस्पताल में घुसी तेज रफ्तार कार... दहला देने वाला Video

जयपुर में हुए इस एक्सीडेंट से इतना तेज धमाका हुआ कि डॉक्टर और स्टाफ मौके पर पहुंचे।  एक्सीडेंट करने वाली डस्टर कार में दो लड़के सवार थे , टक्कर इतनी तेज थी कि कार को टक्कर मारने के अलावा अस्पताल परिसर में खड़ी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई ।

| Updated : Jul 29 2022, 06:47 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में गुरुवार देर रात एक अस्पताल के बाहर तेज धमाका हुआ। डॉक्टर और अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि एक कार ने  डॉक्टर की कार को टक्कर मार दी। डॉक्टर की कार अस्पताल परिसर के अंदर खड़ी थी और जिस कार ने टक्कर मारी वो इतनी स्पीड में थी कि पहले अस्पताल का मुख्य दरवाजा तोड़ा और उसके बाद डॉक्टर की खड़ी कार में घुस गई। बताया जा रहा है कि कार की स्पीड करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा थी। करणी विहार पुलिस ने बताया कि मां हिंगलाज नगर विस्तार, गांधी पथ निवासी रजनी सैनी ने यह मुकदमा दर्ज करवाया है। रजनी सैनी के पति डॉ अमरनाथ सिंगोदिया का इलाके में ही एस एन एम के नाम से हॉस्पिटल है। 
गुरुवार देर रात करीब 1:30 बजे की घटना है। डस्टर कार ने अंदर खड़ी डॉक्टर की KIA कार को भी जोरदार टक्कर मार दी । जिससे कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। एक्सीडेंट का इतना तेज धमाका हुआ कि डॉक्टर और स्टाफ मौके पर पहुंचे। एक्सीडेंट करने वाली डस्टर कार में दो लड़के सवार थे। दोनों लड़के अपनी कार वहीं छोड़कर भाग गए। पुलिस ने कार  को जप्त कर लिया है। उसके नंबर के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

Related Video