मेला देखकर लौट रहीं थी 3 महिलाएं सामने से तेज रफ्तार कैंपर ने उड़ा दिया

जरा-सी जल्दबाजी किसी की जिंदगी पर कितनी भारी पड़ जाती है, यह एक्सीडेंट इसका उदाहरण है। ओवरटेक करने के चक्कर में एक गाड़ी ने तीन महिलाओं को उड़ा दिया। नवलगढ़ में हुई घटना का CCTV फुटेज सामने आया है।

Share this Video

झुंझनू. आपकी जल्दबाजी किसी की मौत का कारण भी बन सकती है। यह एक्सीडेंट इसी का उदाहरण है। घटना रविवार की शाम नवलगढ़ कस्बे में सीकर रोड पर सुबोध स्कूल के पास हुई। ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार कैंपर ने सामने से तीन महिलाओं को उड़ा दिया। गाड़ी की टक्कर से महिलाएं हवा में उछलकर दूर जा फिंकी। हादसे में 50 साल की महिलाएं सुमन जांगिड़ और प्रेम जांगिड़ की मौत हो गई। तीसरी 40 साल की महिला सुमन गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जयपुर रेफर किया गया है। ये महिलाएं बाबा रामदेवजी के मेले से लौट रही थीं। तीनों एक ऑटो से चौराहे तक आई थीं। इसके बाद पैदल घर की ओर जा रही थीं।

Related Video