कांग्रेस से नाराज सचिन पायलट ने ली बीजेपी की सदस्यता, जानें इस खबर की सच्चाई

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच लगातार बढ़ रही तनातनी किसी से छुपी नहीं है। बीच में पायलट के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें भी चलीं, जिन पर बाद में उन्होंने खुद विराम लगा दिया। लेकिन, सचिन पायलट की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर इस मुद्दे से जुड़ी भ्रामक खबरें फैलाए जाने का सिलसिला भी जारी है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से फूलों का गुलदस्ता लेते हुए एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें ये भी दावा कि जा रहा है कि बीजेपी में आए पायलय। 

| Updated : Jul 18 2020, 04:00 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच लगातार बढ़ रही तनातनी किसी से छुपी नहीं है। बीच में पायलट के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें भी चलीं, जिन पर बाद में उन्होंने खुद विराम लगा दिया। लेकिन, सचिन पायलट की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर इस मुद्दे से जुड़ी भ्रामक खबरें फैलाए जाने का सिलसिला भी जारी है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से फूलों का गुलदस्ता लेते हुए एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें ये भी दावा कि जा रहा है कि बीजेपी में आए पायलय। 


सामने आई इसकी सच्चाई
फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और जेपी नड्‌डा की एक फोटो हमारे सामने आई। साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा ज्वॉइन करने से जुड़ी खबरें भी दिखीं। इन खबरों में भी सिंधिया और नड्‌डा की यही फोटो है। 11 मार्च, 2020 को ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। ये फोटो तब ही की है। तो निष्कर्ष ये निकलता है कि सोशल मीडिया पर सचिन पायलट की बताकर वायरल हो रही फोटो फर्जी है। सचिन पायलट के बीजेपी में शामिल होने वाला दावा भी भ्रामक है। 

Related Video