Target Killing: भयानक चीत्कार, दर्द और सिसकियां... बिलखते परिजनों ने यूं कहा बेटे को अलविदा

वीडियो डेस्क।कश्मीर के कुलगांव में ग्रामीण बैंक के मैनेजर विजय को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। कश्मीर से  शव राजस्थान के हनुमानगढ़ में स्थित उनके गांव लाया गया था।  गांव के हजारों लोगों की आंखे भीगी हुई थी और चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था। सिर्फ 26 साल का युवा कश्मीर में टारगेट किलिंग का शिकार हो चुका था । 

| Updated : Jun 03 2022, 02:36 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।कश्मीर के कुलगांव में ग्रामीण बैंक के मैनेजर विजय को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। कश्मीर से  शव राजस्थान के हनुमानगढ़ में स्थित उनके गांव लाया गया था।  गांव के हजारों लोगों की आंखे भीगी हुई थी और चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था। सिर्फ 26 साल का युवा कश्मीर में टारगेट किलिंग का शिकार हो चुका था । विजय  के पिता ने अपने आसूं थाम रखे थे, खुद को व्यस्त रखने की कोशिश कर रहे थे ताकि परिवार के लोगों को उनके चेहरे का दुख पहाड़ सा नहीं लगे। लेकिन आज पिता की हिम्मत भी जवाब दे गई। जब छोटे भाई अनिल और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हजारों ग्रामीण विजय को अंतिम विदाई देने के लिए शमशन पहुंचे, विजय के शव को चिता पर रखा गया तो पिता का सब्र जवाब दे ही गया। बेटे को अंतिम बार पिता ने गले से लगा लिया, लेकिन बेटा हाथ नहीं बढ़ा सका। पिता फूट फूट कर रोए, खूब लिपटे। उनको देखकर गांव वालों के भी आंसू नहीं थमे। काफी देर के बाद देशभक्ति जयगारों की गूंज के बीच आखिर विजय को अंतिम विदाई दे दी गई।

Related Video