ट्रक में घुसी वैन का निकला कचूमर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत ... देखें राजस्थान में हुए भीषण हादसे का Video

वीडियो डेस्क।  राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां ट्रेलर और वैन की जबरदस्त टक्कर हो गई। यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि वैन में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

| Updated : Sep 25 2021, 12:05 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  राजस्थान की राजधानी जयपुर से बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां ट्रेलर और वैन की जबरदस्त टक्कर हो गई। यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि वैन में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, यह भयानक एक्सीडेंट शनिवार सुबह जयपुर के पास चाकसू में निमोडिया मोड़ पर हुआ। जहां तेज रफ्तार में चली आ रही वैन ने पीछे से ट्रेलर में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वैन ट्रेलर में अंदर जा घुसी और उसका अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया और अंदर फंसे लोगों को निकाला गया। बताया जा रहा है कि वैन में करीब 11 युवा सवार थे जो आपस में दोस्त थे। सभी युवक बारां से सीकर रीट की परीक्षा यानि राजस्थान टीचर्स इलिजिविलिटी टेस्ट  देने के लिए जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मृतकों की पहचान नहीं कर सकी है। सभी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया  है।

Related Video