जालोर मामले पर भीम सेना प्रमुख की सरकार से बड़ी मांग, इधर सरकार कर रही ऐसी तैयारी

दो बार जोधपुर से जालोर जाते समय पकडे गए चंद्रशेखर का कहना है कि पीडित परिवार से राजनीति बंद करें। सरकार पीडित परिवार को सुरक्षा दे। वहीं जालोर मामले के बाद अब राजस्थान सरकार ने बड़ी तैयारी कर ली है

| Updated : Aug 19 2022, 06:08 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। जालोर में इंद्र मेघवाल की मौत के बाद गर्माया माहौल अभी तक शांत नहीं हो रहा है। प्रदेश के नेताओं के अलावा अब अन्य राज्यों से नेता और समाज के लोग परिवार से मिलने आ रहे हैं। सरकार ने अब तक पच्चीस लाख रुपए देने की बात पीडित परिवार को कही है। वहीं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात भी की गई है। इस बीच अब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने सरकार ने सीबीआई जांच की मांग रख दी है। दो बार जोधपुर से जालोर जाते समय पकडे गए चंद्रशेखर का कहना है कि पीडित परिवार से राजनीति बंद करें। सरकार पीडित परिवार को सुरक्षा दे। वहीं जालोर मामले के बाद अब राजस्थान सरकार ने बड़ी तैयारी कर ली है। सामाजिक न्याय और आधिकारिता विभाग के मंत्री टीकाराम जूली ने प्रदेश भर में सामाजिक समरसता अभियान चलाने के लिए कहा है। सभी समाज के लोगों को एक जुट लाने के लिए यह अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है। इस तरह का अभियान प्रदेश में पहली बार ही चलाया जा जाएगा। 

Related Video