बच्ची संग दुकान पर बैठे शख्स पर बरसाईं लाठियां, CCTV में कैद दबंगई की शॉकिंग घटना

वीडियो डेस्क। राजधानी जयपुर के रामनगरिया थाना इलाके में कुछ दबंगों की दबंगई का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में 10 से 12 बदमाश कुछ दुकानों में तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं । इस वीडियो के आधार पर ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और अब पुलिस इस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। 

| Updated : May 16 2022, 07:34 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजधानी जयपुर के रामनगरिया थाना इलाके में कुछ दबंगों की दबंगई का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में 10 से 12 बदमाश कुछ दुकानों में तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं । इस वीडियो के आधार पर ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और अब पुलिस इस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है । विवाद कुछ दिन पहले हुआ था जो कि बेहद मामूली था। रामनगरिया पुलिस ने बताया कि रामनगरिया क्षेत्र में दुकान करने वाला अभिषेक शर्मा अपनी दुकान पर बैठा था।  उसकी 2 साल की भतीजी भी उसकी गोद में थी।  इसी दौरान कुछ युवक आए और उन्होंने दुकानदार से मारपीट की । अभिषेक की परिवार की सदस्य 50 वर्षीय कैलादेवी बीच-बचाव करने आई तो एक बदमाश ने उनके सर पर डंडा मार दिया।  उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  इस मारपीट में 2 साल की मासूम को भी मामूली चोटे आई है । पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले अभिषेक शर्मा का कॉलोनी में ही रहने वाले प्रकाश मीणा से सामान की खरीद को लेकर मामूली विवाद हो गया था।  अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उसने नहीं सोचा था कि विवाद इतना बढ़ जाएगा। 
 

Related Video