कार पर बिजली गिरने का सिहरा देने वाला Video, ऐसा धमाका हुआ जैसे जमीन ही फट गई हो

राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है। रविवार को भी प्रदेश के बारह से भी ज्यादा जिलों में बारिश जारी रही। जयपुर में 60 इंच से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई। जयपुर के साथ ही उदयपुर में भी बारिश रिकॉर्ड की गई। 

| Updated : Aug 08 2022, 02:51 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान के उदयपुर के देबारी चौराहे पर ऐसा वाक्या देखने को मिला जो आपने आज से पहले नहीं देखा होगा। दरअसल उदयपुर के देबारी चौराहे पर बारिश के कुछ देर के बाद ही एक कार पर तेज आवाज से बिजली गिरी। जिस समय कार पर बिजली गिरी उस समय कार में कोई मौजूद नहीं था। बिजली गिरने की इतनी तेज आवाज हुई कि आसपास रहने वाले लोग बाहर की ओर आ गए। चौराहे के नजदीक ही स्थित मकान का जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो बिजली गिरने के बारे में पता चला। पता चला कि बिजली चौराहे पर खड़ी कार पर आ गिरी। कार मालिक ने जब कार को चैक किया तो पाया कि बिजली गिरने से कार की सभी वायरिंग खराब हो चुकी थी। साथ ही कार का सेंसर भी काम करना बंद कर चुका था। देखिए शॉकिंग वीडियो। 

Related Video