अमानवीय: बकरी को काटा तो किसान ने दी कुत्तों की सुपारी, रातों रात मरवा दिये बेजुबान जानवर

वीडियो डेस्क। जयपुर से पिछले दिनों आवारा कुत्तों द्वारा बच्चों को काटने के कई मामले सामने आए थे। इन मामलों में कुछ कुत्तों को पकड़ कर उन्हें शेल्टर होम भेज दिया गया। कुत्तों के काटने के से गंभीर घायल हुए नौ साल के एक बच्चे की सर्जरी भी हुई लेकिन इसके बाद भी कुत्तों के साथ अमानवीय बर्ताव नहीं किया गया।  

Rakhi Singhal | Updated : Jun 09 2022, 06:48 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। जयपुर से पिछले दिनों आवारा कुत्तों द्वारा बच्चों को काटने के कई मामले सामने आए थे। इन मामलों में कुछ कुत्तों को पकड़ कर उन्हें शेल्टर होम भेज दिया गया। कुत्तों के काटने के से गंभीर घायल हुए नौ साल के एक बच्चे की सर्जरी भी हुई लेकिन इसके बाद भी कुत्तों के साथ अमानवीय बर्ताव नहीं किया गया। जो एक किसान ने बकरी के काटने पर कर दिया। एक किसान की बकरी को कुत्ते ने काट लिया तो किसान ने कुत्तों की सुपारी दे दी। जिसे सुपारी दी उसने तीन कुत्तों को गोली मार दी। स्थानीय लोगों का कहना था कि सुवालाल नाम के एक किसान ने इन कुत्तों को मरवाया है। कुछ दिन पहले भूरे रंग के एक कुत्ते ने किसान की एक बकरी पर हमला कर दिया था और उसे कई जगहों से काट लिया था। इसी बात से नाराज होकर किसान ने किसी से इन कुत्तों केा मरवा दिया। 

Related Video