शादी की बात छिपाने के आरोप में बर्खास्त CRPF Munir Ahmed आए सामने, किए चौंकाने वाले खुलासे
जम्मू में CRPF जवान को पाकिस्तानी युवती से शादी छिपाने के आरोप में बर्खास्त किया गया। जवान का दावा, उसने जानकारी दी थी, लेकिन फिर भी उसे नौकरी से निकाल दिया गया। अब गृहमंत्री से इंसाफ की गुहार।
जम्मू में सीआरपीएफ जवान को नौकरी से बर्खास्त किए जाने का मामला सामने आया। पाकिस्तान की युवती से शादी की बात को छिपाने का आरोप लगाकर जवान को नौकरी से बर्खास्त किया गया। वहीं इस मामले में जवान ने दावा किया है कि उसके द्वारा मीनल खान से शादी की बात डिपार्टमेंट को बताई गई थी। उचित दस्तावेज पेश किए जाने की बात भी जवान ने कही। वहीं पहगाम हमले के बाद पत्नी के द्वारा लॉन्ग टर्म वीजा के कागजात भी दिखाए गए हालांकि फिर भी जवान मुनीर को बर्खास्त कर दिया गया। इस प्रकरण में सीआरपीएफ जवान और उसकी पत्नी ने गृहमंत्री अमित शाह से इंसाफ की गुहार लगाई है। मुनीर ने कहा कि मेरे पास इस बात के सबूत हैं कि मैंने सारी जारी दी है, दस्तावेज भी जमा करवाए हैं।