Video: दर्दनाक हादसा, एक साथ दो पीढ़ियां खत्म... सड़क से चिपक गए शव, कागज की तरह फट गई बॉडी

 वीडियो डेस्क। राजस्थान के अलवर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। अलवर निवासी एक परिवार दौसा में अपने पूर्वजों के मंदिर पहुंचकर देवी देवताओं का आशीर्वाद लेकर वापस घर लौट रहा था।  इसी दौरान उनके ऑटो पर 10 चक्का ट्रक चढ़ गया । ऑटो में सवारियां बैठी थी वह ऑटो कागज की तरह फट गया चकनाचूर हो गया।  

| Updated : May 15 2022, 01:51 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

 वीडियो डेस्क। राजस्थान के अलवर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। अलवर निवासी एक परिवार दौसा में अपने पूर्वजों के मंदिर पहुंचकर देवी देवताओं का आशीर्वाद लेकर वापस घर लौट रहा था।  इसी दौरान उनके ऑटो पर 10 चक्का ट्रक चढ़ गया । ऑटो में सवारियां बैठी थी वह ऑटो कागज की तरह फट गया चकनाचूर हो गया।  ट्रक के नीचे फंसे ऑटो और उसमें दबी हुई सवारियों को निकालने के लिए पुलिस ने क्रेन की मदद ली । क्रेन से जब ट्रक को हटाया गया तब नीचे सड़क पर चिपके हुए शव बरामद हुए । पुलिस ने बताया कि सुबह अलवर से सिकंदरा मेगा हाईवे पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने यह हादसा हुआ। दुर्घटना में दो पीढियों की मौत हो गई।  सास ससुर और बेटे बहू ने दम तोड़ दिया।  पुलिस ने बताया कि हरिराम उसके बेटे डब्लू राम हरिराम की पत्नी रज्जो देवी और डब्लू की पत्नी मीरा देवी की हादसे में मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।  उसकी तलाश में पूरे शहर में छापेमारी की जा रही है । ट्रक पुलिस ने जप्त कर लिया है । 

Related Video