मांगी नौकरी तो मिली लाठियां....2 महीने से चल रहे बेरोजगारों के धरने में पुलिस ने यूं दिखाया दम

जयपुर में करीब 2 महीने से चल रहे बेरोजगारों के धरने में आज पुलिस वालों ने बल प्रयोग किया। सड़क पर आने का प्रयास कर रहे थे बेरोजगार पुलिस ने लाठियों से खदेड़ा

Rakhi Singhal | Updated : Jun 14 2022, 07:37 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। राजस्थान में सरकार की परेशानी कम होने का नाम ले रही नहीं ले रही है । भरतपुर में सैनी समाज 12% आरक्षण की मांग कर रहा है और हाइवे जाम कर रखा है।  वहीं जयपुर में बेरोजगार नौकरी मांग रहे हैं । प्रदेश भर से जयपुर आकर जयपुर में जमे हुए बेरोजगारों ने आज जयपुर में सड़के जाम करने  की कोशिश की तो पुलिस वालों ने लाठियां घुमाई । पुलिस वालों ने लाठियों के दम पर बेरोजगारों को वापस खदेड़ दिया।

दरअसल राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले 4 सूत्री मांगों को  लेकर प्रदेश के युवा बेरोजगार करीब 2 महीने से जयपुर के शहीद स्मारक पर महापड़ाव डालकर बैठे हुए हैं।  2 महीने से सरकार या सरकार के किसी प्रतिनिधि ने बात करने की कोशिश तक नहीं की।  लेकिन जब धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ने लगी, तो सोमवार शाम को सीएमओ में अधिकारियों के साथ वार्ता हुई । लेकिन सरकार ने चुनिंदा मांगे मानने की बात कही तो यह वार्ता विफल हो गया । उसके बाद फिर हजारों की संख्या में जयपुर में बैठे बेरोजगारों ने फिर से अनिश्चितकालीन महापड़ाव का ऐलान कर दिया था ।  इनकी मांगे हैं कि टेक्निकल हेल्पर भर्ती 6000 पदों पर की जाए।  पंचायती राज भर्ती  बजट घोषणा के अनुसार 2100 + 539  पदों पर की जाए । जूनियर अकाउंटेंट भर्ती को नियम के अनुसार  किए जाने और प्रतियोगी भर्ती परीक्षा में प्रदेश के बेरोजगारों को प्राथमिकता दिए जाने की इन बेरोजगार युवाओं की मांग है।

Related Video