जयपुर में हुई ऐसी शादी कि आशीर्वाद देने पहुंचे मंत्री, नेता और अफसर, सीएम ने बांटे 15-15 हजार रुपये

जयपुर स्थित महिला सदन में 12 युवतियों का सामूहिक विवाह एक साथ किया गया था। इस सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां 3 दिन से जारी थी। इस दौरान सगाई , मेहंदी महिला संगीत समेत अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। सीएम भी पुहंचे

| Updated : Jul 07 2022, 08:02 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। जयपुर शहर के महिला सदन में आज ऐसा आयोजन हुआ कि इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री खुद पहुंचे । मुख्यमंत्री से पहले कई मंत्री,  विधायक और अफसर वहां पहले ही मौजूद थे। मुख्यमंत्री के पहुंचने के बाद वहां पर भीड़ लग गई । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वरऔर वधु को आशीर्वाद दिया और पंद्रह ₹15000 के लिफाफे उन्हें बांटे गए । इस विशेष शादी में करीब आधा घंटा तक मुख्यमंत्री ठहरे और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए । दरअसल यह मौका था जयपुर के महिला सदन में विवाह में बंधी 12 युवतियों की शादी का । 

दरअसल जयपुर स्थित महिला सदन में 12 युवतियों का विवाह आज एक साथ  विवाह किया गया था।  इस सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां 3 दिन से जारी थी।  3 दिन के दौरान सगाई , मेहंदी महिला संगीत समेत अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।  विवाह समारोह का आयोजन शहर के कई भामाशाह एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से किया गया।

इस आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर वधु को आशीर्वाद दिया और साथ ही उन्हें पंद्रह ₹15000 के चेक भी दिए।  यह चेक यह चेक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह और अनुदान योजना के तहत दिए गए।  दरअसल शादियों के खर्च को कम करने के लिए और सामूहिक विवाह के आयोजनों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे आयोजनों में अनुदान देने की स्कीम सरकार ने कुछ समय पहले ही लागू की है। 

Related Video