डामर प्लांट में भयंकर आग का Video... चपेट में आया ढाबा हुआ खाक, घरों में आई दरार

दुर्घटना उस समय हुई जब डामर के ड्रम को गर्म करने के लिए आग जलाई हुई थी। उसी दौरान पास में पहले पड़े डामर और डीजल ने आग पकड़ ली। 

| Updated : Jun 13 2022, 06:55 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। शहर के मथुरा बाईपास रोड पर तुहिया के पास अवैध रूप से संचालित डामर प्लांट में रविवार मध्य रात्रि को आग लग गई। डामर और डीजल ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने आसपास के पेड़ पौधों और पास में बने एक ढाबे को अपनी चपेट में ले लिया। पूरा ढाबा जलकर खाक हो गया। वहीं आसपास के मकानों में दरारें आ गई। सूचना पाकर मध्यरात्रि को दमकल मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुर्घटना उस समय हुई जब डामर के ड्रम को गर्म करने के लिए आग जलाई हुई थी। उसी दौरान पास में पहले पड़े डामर और डीजल ने आग पकड़ ली। 
मथुरा बाईपास रोड पर कई डामर प्लांट अवैध रूप से संचालित हैं। बताया जा रहा है कि रिफाइनरी से डीजल पेट्रोल की जो गाड़ियां आती हैं उन गाड़ियों में से ड्राइवर तेल निकालकर इन होटल वालों को और डामर प्लांट वालों को बेचते हैं। इस संबंध में कई बार खबरें भी प्रकाशित हुई हैं और पुलिस प्रशासन को भी इसकी पूरी जानकारी है बावजूद इसके ना तो अवैध डामर प्लांटों पर कार्रवाई होती है और ना ही अवैध डीजल बिक्री के खेल पर लगाम लगाई जाती है।
 

Related Video