गणेशजी को प्रसन्न करने गर्भगृह में जाकर डांस करने लगी महिला, घसीटते हुए करना पड़ा बाहर

भगवान को खुश करने इंसान क्या-क्या नहीं करता है, लेकिन यहां एक महिला ने जो किया, वो सबको चौंका गया। यह महिला जयपुर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर में जाकर डांस करने लगी।

Share this Video

जयपुर. यह वायरल वीडियो यहां के प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश मंदिर का है। गणेश चतुर्थी पर शाम करीब 4 बजे मंदिर के पट खोले गए थे। इसके बाद आरती होने लगी। तभी एक महिला गर्भगृह में घुस गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, वो वहां डांस करने लगी। एक पुजारी ने उसे पकड़कर बाहर करना चाहा, तो महिला भड़क उठी। उसने पुजारी को हाथ न लगाने की धमकी दे डाली। चूंकि मंदिर में पुलिस सुरक्षा रहती है, लिहाजा हंगामा होते देख तुरंत महिला पुलिसकर्मी और कुछ अन्य पुलिसवाले वहां पहुंचे। महिला  उनसे भी उलझ गई। वो बाहर जाने को तैयार ही नहीं थी। आखिरकार उसे घसीटते हुए बाहर ले जाया गया।

Related Video