कॉलोनी में तेज स्पीड से बाइक चलाने पर बुजुर्ग ने टोका... सनकी ने खतरनाक तरीके से लिए बदला

जोधपुर जिले के रातानाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित इंदिरा कॉलोनी की यह घटना है। कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात अचानक तोडफोड़ और चीखने चिल्लाने एवं गाली गलौच की आवाजें आई।

| Updated : Jun 23 2022, 04:05 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। सिरफिरे और सनकी बाइकर ने इतना कहर बरपाया कि पीडि़त लोगों ने थाना घेर लिया। लाखों रुपयों का नुकसान करने के बाद भी पुलिस उसे नहीं पकड़ सकी। कॉलोनी के एक बुजुर्ग ने उसे बस इतना ही कहा था कि बेटा बाइक धीरे चलाओ... कॉलोनी में बच्चे खेलते है। किसी को चोट लग सकती है। उसके बाद बाइक रात को अपने साथियों के साथ आया और कॉलोनी में खड़ी पंद्रह गाड़ियों में तोडफोड कर फरार हो गया। घटना जोधपुर जिले की है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जोधपुर जिले के रातानाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित इंदिरा कॉलोनी की यह घटना है। कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात अचानक तोडफोड़ और चीखने चिल्लाने एवं गाली गलौच की आवाजें आई। बाहर आकर देखा तो करीब बीस लड़के हाथों में हॉकी , डंडे और सरिए लेकर हंगामा मचा रहे थे। घर के बाहर खड़ी कारों में तोडफोड कर रहे थे। लोग अपने अपने घरों से बाहर निकले तो तोडफोड करने वाले वहां से भाग गए। पुलिस को देर रात सूचना दी गई। पुलिस पहुंची भी लेकिन कोई पकड में नहीं आया। 
 

Related Video