Video: राजस्थान में हुए हादसे जिंदा जल गए 12 लोग? बिलखती आंखों ने बयां किया अपनों को खोने का दर्द

वीडियो डेस्क। बुधवार सुबह बाड़मेर जोधपुर हाइवे पर भांडियावास के पास बस और ट्रेलर की भीषण भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गयी। हादसे में बस और ट्रेलर के चालक व बस में सवार 12 यात्री जिंदा जल गए करीब 38 यात्री गंभीर घायल है। इस हादसे में कई लोगों ने अपनों को खो दिया। वहीं सामने आया है उस मां का दर्द जिसने इस हादसे में अपनी 5 महीने की बेटी को खो दिया। 

| Updated : Nov 11 2021, 04:06 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। बुधवार सुबह बाड़मेर जोधपुर हाइवे पर भांडियावास के पास बस और ट्रेलर की भीषण भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गयी। हादसे में बस और ट्रेलर के चालक व बस में सवार 12 यात्री जिंदा जल गए करीब 38 यात्री गंभीर घायल है। इस हादसे में कई लोगों ने अपनों को खो दिया। वहीं सामने आया है उस मां का दर्द जिसने इस हादसे में अपनी 5 महीने की बेटी को खो दिया। सुखी नाम की महिला अपनी दो बेटियों के साथ बस में यात्रा कर रही थी। जैसे ही बस में आ लगी भगदड़ मची और 5 महीने की ममता अपनी मां की गोद से छिटक कर गिर गई। सुखी ने अपनी बड़ी बेटी को खिड़की से नीचे फेंक दिया। जिससे उसकी जान बच गई और खुद भी खिड़की से नीचे कूद गई। वहीं जालोर के सांचौर निवासी शाहरुख अपने ताऊ के साथ जोधपुर में किसी विवाह समारोह में ढोलक बजाने के लिए आ रहा था उसके पैर की हड्डी टूट गई यहां तक कि उसके ताऊ भी खिड़की से कूदे जो कि घुटनों के बल जमीन पर गिर पड़े जिससे उनके भी पैर में फ्रैक्चर आ गया शाहरुख ने बताया कि कम से कम बस के अंदर 10 लोग जल चुके थे बस भांडियावास के पास  टर्बो से टकराते ही आग का गोला बन गई।  शाहरुख बस के आगे बैठा था तो उसने खिड़की का कांच तोड़ कर खुद और शाहरुख के ताऊ खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई उन्हें उपचार के लिए जोधपूर एमडीएम लाया गया जहा उनका उपचार चल रहा है।

Related Video