जब बाबा को आया क्रोध, तो हिमालय की चोटी समझकर वायरलेस टावर पर चढ़ गया

यहां पुलिस का वायरलेस टॉवर बाबा के लिए हिमालय की चोटी साबित हुआ। यह और बात है कि वो कोई तपस्या करने ऊपर नहीं चढ़ा था। वो तो गुस्से में था।

Asianet News Hindi | Updated : Oct 22 2019, 01:36 PM
Share this Video

चुरू. एक बाबा पुलिस की कार्यप्रणाली से इतना खफा हुआ कि वो वायरलेस टॉवर को ही हिमालय की चोटी समझकर ऊपर जा चढ़ा। लेकिन वहां जाकर वो तपस्या नहीं कर रहा था, बल्कि शोले के वीरू की स्टाइल में कूदने की धमकी दे रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मान-मनौव्वल की, तब जाकर वो नीचे उतरा। सरदारपुर कस्बे के पातलीसर गांव स्थित एक आश्रम में रहने वाला 45 साल का साधु रामनाथ के मुताबिक, जुलाई में आश्रम में चोरी हुई थी। इस दौरान करीब 6 लाख रुपए के गहने चोरी हुए थे। साधु का आरोप है कि पुलिस उसे बेवजह चक्कर कटवा रही थी। जबकि उसने आरोपियों के नाम तक बता दिए थे। रविवार को जब थाने गया, तो पुलिसवालों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। मौके पर पहुंचे डीएसपी गिरधारीलाल शर्मा ने मामले की जांच दूसरे अधिकारी से कराने का आश्वासन दिया है।

Related Video