Goa Temple Stampede: लैराई देवी मंदिर में मची भगदड़, नजारा देख कांप गई लोगों की रूह
Goa Temple Stampede: गोवा के श्रीगांव स्थित लैराई देवी मंदिर में धार्मिक जुलूस के दौरान भगदड़ मचने से 7 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिर में अचानक अफरा-तफरी मच गई और लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। चश्मदीदों ने बताया कि मौके पर काफी डरावना माहौल था और लोग एक-दूसरे पर गिरते हुए जान बचाने की कोशिश कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। घायल लोगों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक अक्षत कौशल ने यह जानकारी दी है।