राष्ट्रपति भवन में रेड कार्पेट पर हुआ Angolan President Laurenco का स्वागत, PM Modi भी रहे मौजूद
अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको (Angolan President Laurenco) का राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) के प्रांगण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) भी दिया गया।