पंजाब: सीएम चन्नी के भतीजे सहित 10 ठिकानों पर ED की रेड, क्या बोलीं कांग्रेस नेता अलका लांबा?

वीडियो डेस्क। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य में अवैध खनन के मामले में ईडी ने छापेमार कार्रवाई की है। इसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे समेत 10 लोगों के ठिकानों पर जांच चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार सुबह 8 बजे ये रेड मारी गई है। 

| Updated : Jan 18 2022, 02:08 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य में अवैध खनन के मामले में ईडी ने छापेमार कार्रवाई की है। इसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे समेत 10 लोगों के ठिकानों पर जांच चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार सुबह 8 बजे ये रेड मारी गई है। इसमें सीएम के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के घर समेत राज्य के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई है और जांच की जा रही है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की 8 सदस्य टीम ने सुबह सबसे पहले भूपेंद्र सिंह के मोहाली के होमलैंड सोसाइटी स्थित फ्लैट पर ये कार्रवाई की। इसके बाद ईडी ने भूपेंद्र सिंह हनी पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है। बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसमें अवैध बालू खनन का मुद्दा जोर-शोर से उठाया जा रहा है। वहीं ईडी की इस रेड पर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भाजपा पर सवाल उठाए हैं। अलका लांबा ने कहा कि पंजाब में हार की बौखलाहट से डर रही है भाजपा। 
 

Related Video