बच्ची ने आंटी से पूछा कि उसकी बहन को क्यों मारा, यह सुनकर आंटी और उसकी बेटी का खून खौल उठा

यह शर्मनाक वीडियो पटियाला के राजपुरा का है। यहां एक बच्ची को पड़ोस में रहने वाली महिला और उसकी बेटी ने गली में पटककर खूब पीटा। पिटाई के बाद बच्ची इतनी घबरा गई कि उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this Video

राजपुरा(पटियाला). एक गरीब बच्ची का अपने घर के इर्द-गिर्द खेलना-कूदना एक महिला को बिलकुल पसंद नहीं था। नतीजा, उसने गुस्से में आकर बच्ची की सरेआम पिटाई लगा दी। घटना राजपुरा में धमौली रेलवे फाटक के पास ऊधमनगर में हुई। इस शर्मनाक मामले का वीडियो सामने आया है। पीड़ित बच्ची और आरोपी महिलाएं पड़ोस में रहती हैं। पीड़ित बच्ची ने बताया कि उसकी बहन खेल रही थी, तो आंटी ने मारकर भगा दिया। जब उसने आंटी से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने उसे भी मारा। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला और उसकी बेटी ने कैसे मासूम बच्ची को पीटा। महिला बच्ची के गले पर चढ़ गई थी। हालांकि महिला का आरोप है कि बच्ची उनके संग बदतमीजी कर रही थी। पीड़ित बच्ची गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है। माना जा रहा है कि महिला को उसका अपने बच्चों के संग खेलना-कूदना पसंद नहीं है। पीड़ित बच्ची को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एएसआई सुरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Video