देश भर में छाया IPL का खुमार, Diamond से बनाया गया दुनिया का सबसे छोटा IPL Logo

Share this Video

22 मार्च से देश का सबसे प्रतीक्षित टूर्नामेंट आईपीएल शुरू हो गया है। ऐसे में सूरत की एक निजी डायमंड कंपनी ने डायमंड से IPL लोगो जैसा आकार तैयार किया है ।IPL के क्रेज को देखते हुए डिजाइनर ने लैब ग्रोन डायमंड से इस लोगो को बारीकी से तैयार किया है। 5 कारीगरों की टीम ने इसे बनाने के लिए 12 डायमंड को तोड़कर कुल 350 घंटे का समय लेकर बनाया है साथ ही इसे दुनिया का सबसे छोटा डायमंड से बने IPL लोगो होने का दावा किया है। 

Related Video