अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर कुठाराघाट करेगा वक्फ बिल? Imran Masood ने क्या कहा...
कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने वक्फ बिल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वक्फ बिल संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों पर हमला है। क्योंकि इससे देश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों का उल्लंघन कर रहा है, जो इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा। वक्फ बिल और इसके तहत बनाए जा रहे कानूनों से यह साबित हो रहा है कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है। इनका एजेंडा केवल धर्म के नाम पर नफरत फैलाना है, न कि कोई सकारात्मक विचार।