'औरंगजेब आतंकी होता तो क्या एक भी हिंदू या मंदिर बचता'। Tabrez Rana
तबरेज राना ने औरंगजेब को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर औरंगजेब इतना क्रूर होता तो उसने 48 सालों तक राज किया क्या कोई भी हिंदू या मंदिर बच पाता। यहां 10 साल की हुकूमत में कितनी जगह बुलडोजर चल गया। औरंगजेब ने जब हुकूमत की तब सोशल मीडिया भी नहीं था, जो उसका मन चाहता वो करता। लोगों का नामोनिशान भी मिट जाता। अबु आजमी पर मुकदमा दर्ज होने पर तबरेज ने शेर पढ़ा। उन्होंने कहा कि मैं कह रहा हूं औरंगजेब खराब था, अलाउद्दीन खिलजी भी खराब थे। जब मुनव्वर राणा खराब हो सकते है तो यह लोग तो बहुत बुरे हैं। मुनव्वर राणा की गलती सिर्फ यह है कि वह गोडसे के दौर में गांधीगिरी कर रहे हैं। इसी के साथ तमाम अन्य चीजों को लेकर भी वह मौजूदा सरकार पर निशाना साधते नजर आए।