उधमपुर की बेटी मीनाक्षी गोस्वामी का कमाल, 12वीं में पूरे राज्य में किया टॉप
उधमपुर, जम्मू-कश्मीर, 18 मई 2025: जब मेहनत, लगन और हौसले का साथ मिलता है, तो कामयाबी भी झुककर सलाम करती है। यही कर दिखाया है उधमपुर ज़िले के टिकरी A इलाक़े की रहने वाली मीनाक्षी गोस्वामी ने, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड की 12वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम में पूरे प्रदेश में 8वां स्थान हासिल किया है। मीनाक्षी ने 500 में से 488 अंक प्राप्त कर 97.6 प्रतिशत के साथ यह कामयाबी हासिल की है। उनकी इस जीत ने न सिर्फ उनके स्कूल का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे उधमपुर का मान भी बढ़ाया है।