)
हमने रैली की लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा बनाई थी: करणी सेना के विरोध प्रदर्शन पर DCP सोनम कुमार
करणी सेना के विरोध प्रदर्शन पर DCP सोनम कुमार ने कहा, "...आगरा में आज एक रैली निकाली गई। उसके बाद ज्ञापन सौंपा गया और सभी अपने घर चले गए। हमने त्रिस्तरीय सुरक्षा बनाई थी...हम एक अलग घेरे में हैं। यह तब तक जारी रहेगा जब तक कोई खतरा है...रैली के बाद, ज्यादातर लोग नोएडा की ओर जाना चाहते थे, जिससे 30 मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही...सांसद की सुरक्षा तब तक बनी रहेगी जब तक कोई खतरा है..."